
चंदवा। पिछले कई वर्षों से चंदवा हाई स्कूल का जमीन विवादों में चल रहा है। ऐसे ही एक विवाद के मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लातेहार डीसी को ट्वीट कर मामलें में कार्रवाई की बात कही,जिसके आलोक में गुरुवार की शाम चंदवा पुलिस स्थल में पहुँचकर जांच पड़ताल किया।

बता दे कि कई लोगों ने स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा भी कर लिया है। मामला कोर्ट में भी चल रहा है। अभी नया विवाद में एक युवक स्कूल परिसर की 13 डिसमिल जमीन को अपना बताते हुए निर्माण करना शुरु कर दिया था। हो हंगामे के बाद उक्त भूमि पर 144 लगा दिया गया लेकिन दो तीन दिन पूर्व फिर कार्य करने के उद्देश्य से बालू का गिराव किया गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने प्रतुल शाहदेवको दी, जिसके बाद प्रतुल ने ट्वीट कर कार्रवाई करने की बात कही जिसके बाद देर शाम चंदवा पुलिस निर्माण स्थल में पहुँचकर जांच में जुट गयी। प्रतुल ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से भी बात की और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि विद्यालय की जमीन पर यथास्थिति बहाल रहे ।