Saturday 31st of January 2026 10:12:17 AM
HomeBreaking Newsअमर बाऊरी ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन्

अमर बाऊरी ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन्

महात्मा गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को जीवन में अपनाएं- बाउरी
महात्मा गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को जीवन में अपनाएं- बाउरी

रांची।  विश्व में सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने नमन किया। साथ ही  ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोषक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित की।

मौके पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के बारे में ग्राम पंचायतों तथा पानी समितियों से संवाद किया एवं प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन ऐप तथा राष्ट्रीय जल जीवन कोष का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री का यह पहल सराहनीय है। हम सभी भारतवासी उनके इस मिशन में साथ है।

उन्होंने कहा कि शास्त्री जी एक कुशल नेतृत्व वाले गांधीवादी नेता थे और सादगी भरी जीवन व्यतीत करते थे। सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले शास्त्री जी एक शांत चित्त व्यक्तित्व भी थे।

अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जब पाकिस्तान से युद्ध के दौरान देश में अन्न की कमी हो गई थी और देश भुखमरी की समस्या से गुजरने लगा था। उस संकट के काल में लाल बहादुर शास्त्री ने अपना तनख्वाह लेना बंद कर दिया था और देश के लोगों से अपील की थी कि वो हफ्ते में एक दिन एक वक्त व्रत रखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments