
विधानसभा सत्र के दूसरे कार्यदिवस का पहला हिस्सा पूरी तरह हंगामे में भेंट चढ़ गया। स्पीकर के आते हैं भाजपा के सदस्य नमाज रूम पर सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से सवाल करने लगे। इस बीच स्पीकर रविन्द्रनाथ महतो ने कहा कि आपलोग कार्यस्थगन नाइए, लेकिन भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही अपने आसन के पास खड़े होकर जोर-जोर से बोल रहे थे।
तीन करोड़ लोगों की बावनाओं को आहत किया है- भानु प्रताप शाही
भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि क्या स्पीकर ने आदेश निकालने से पहले किसी सदस्य से राय ली थी ? क्या किसी भी स्तर पर स्पीकर या सरकार के स्तर पर इस विषय पर चर्चा की गई ? आपलोग अपने मन से जो चाहें आदेश निकाल दें, और हम हम विरोध करें तो आप नियमावली का हवाला दें, ये नहीं होने देंगे। भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि सारे विषयों को कैंसिल कर पहले इसपर चर्चा कराइए कि आखिर सिर्फ एक धर्म के लिए विधानसभा के अंदर जगह कैसे आरक्षित की गई ?

स्पीकर ने नई नियोजन नीति विधानसभा पटल पर रखने की इजाजत दी
भानु प्रताप शाही बोल ही रहे थे कि स्पीकर रविन्द्र मोहतो ने राज्य सरकार की नई नियोजन नीति का ड्राफ्त का एक हिस्सा पढ़ा और आलमगीर आलम से बोलने के लिए कहा। इसपर भाजपा के विधायक भड़क गये और वे वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।