—————————— ———
उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
हजारीबाग। अपनी बिटिया की धूम-धाम से शादी कर उसे विदा कर पाना हर पिता का सपना होता है। शादियों के अवसर पर प्रत्येक पिता अपनी बेटी को सब कुछ देकर विदा करना चाहता है।हालांकि गरीबी एक ऐसा कोढ़ है जो कई तरह की ख्वाहिशों पर ग्रहण लगा देता है। भारतीय समाज में अमीरी-गरीबी का फर्क जग जाहिर है। कई शादियों में लोग करोड़ो खर्च करते हैं। वहीं कई शादियां गरीबी की वजह से सादगी व काफी कम खर्चे में संपन्न होती है। वैसे लोगों को ध्यान में रखते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल अपने विधानसभा क्षेत्र की ऐसी कन्याओं के शादी के अवसर पर उनके घर पहुंचकर उन्हें शादी का जोड़ा भेंट कर रहें हैं।
सनातन संस्कृति में यह रिवाज भी रहा है कि शादी का जोड़ा मायके का होता है और इसे दुल्हन के पिता या भाई द्वारा सौगात रूप में भेंट किया जाता है। हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के जो पिता अपने पुत्री की ख्वाहिश अपनी आर्थिक अक्षमता के कारण पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में विधायक उनकी पसंद की साड़ी व डिजाइनर लहंगे उपहार स्वरूप देकर अपने दायित्व निर्वहन में लगें हैं।