
RANCHI : अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी और कांके विधायक समरी लाल सहित 7 सदस्य टीम अनुसूचित जाति और समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करने सोमवार को राज्यभवन पहुंचे. मुलाकात के दौरान भाजपा विधायक अमर बाउरी ने झारखंड में आदिवासी दलित और पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार और राज्य में बढ़ते अपराधिक मामलों की तरफ राज्यपाल का ध्यान केंद्रित किया. साथ ही इन मामलों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.
मेयर सीट पर जताई आपत्ति
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने रांची के मेयर सीट पर भी अपनी आपत्ति जताई. उन्होंने धनबाद में सीवरेज ड्रेनेज से लेकर पलामू कठोतिया माइंस का जिक्र किया और सीएनटी एसपीटी मामले पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर राज्यपाल का संरक्षण मांगने ही वो राज्यभवन पहुंचे थे.