भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजहर आलम ने कहा कि आगामी 24 अगस्त 2021 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय हरमू में अल्पसंख्यक मोर्चा के संस्थापक, पदम विभूषण, पूर्व केंद्रीय मंत्री, एवं पूर्व राज्यपाल केरल स्वर्गीय सिकंदर बख्त की जयंती मनाई जाएगी ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्प संख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, शामिल होंगे यह कार्यक्रम पूर्वाहन 11:00 बजे झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय हरमू में आयोजन की गई है
मोहम्मद अजहर आलम ने कहा कि इस कार्यक्रम के प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी पटना हटिया ट्रेन से आगामी 24/8/2021को सुबह 7:00 बजे रांची स्टेशन पहुंचेंगे, जिनका अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात और उनके पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा ।