बिरनी/गिरिडीह: भाजपा के नेताओं ने बिरनी प्रखंड क्षेत्र के आडवार मैदान पेशम का निरीक्षण किया। इस मौके पर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयार हैं। भाजपा का मानना है कि सबका साथ, सबका विकास ही देश के विकास की राह है। कोडरमा के प्रभारी कर्मवीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में समग्र विकास हुआ है और सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। उन्होंने सभी को यह आह्वान किया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग करें। मौके पर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा विधायक डॉ। नीरा यादव, कर्मवीर सिंह, आदित्य साहू, महादेव दुबे, बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज, सूरज सुमन, निरंजन कुमार, अमित यादव, लक्ष्मण सिंह, नवीन सिन्हा, लक्ष्मण दास, परमेश्वर मोदी, कामेश्वर पासवान, मुनिया देवी, राजेन्द्र राम, देवनाथ राणा, सुभाष सिंह, नारायण पांडेय, रणजीत राय, और अन्य कई लोग उपस्थित थे।