Tuesday 11th of November 2025 04:59:51 AM
HomeBreaking Newsभाजपा नेताओं ने लातेहार हादसे पर जताया दुःख

भाजपा नेताओं ने लातेहार हादसे पर जताया दुःख

मृतक के परिजनों के लिए 10-10 लाख मुआवजे की मांग
मृतक के परिजनों के लिए 10-10 लाख मुआवजे की मांग

रांची । लातेहार के बालूमाथ थाना अंतर्गत सेरेगाड़ा ग्राम के मननडीह टोला में करमा डाल विसर्जन के दौरान सात बच्चियों और युवतियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। इस दिल को दहला देने वाली घटना पर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं से दुख जताया है। साथ ही पीड़ित परिवार को समाम सरकारी सुविधाएं और 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग की है ।

लातेहार की घटना पर किसने क्या कहा ?

रघुवर दासः

लातेहार में करमा डाल विसर्जन के दौरान सात युवतियों की डूबने से हुई मौत की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है। सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले में लापरवाही के दोषियों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा व सरकारी सहायता उपलब्ध कर करायी जाये।
बाबूलाल मरांडी
लातेहार के बालूमाथ में करम डाल विसर्जन करने गई 7 बच्चियों के पानी में डूबने की अत्यंत दुःखद सूचना मिली। इस दुःखद खबर से मन व्यथित है। ईश्वर दुःख की घड़ी में परिजनों को साहस प्रदान करें। प्रशासन के साथ मैं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से भी परिजनों की यथासंभव मदद की अपील करता हूँ।
अर्जुन मुंडा
लातेहार (झारखंड)के बालूमाथ थाना अंतर्गत शेरेगाड़ा ग्राम के मननडीह टोला में करमा डाल विसर्जन के दौरान सात युवतियों की पानी में डूबने से मौत होने का हृदय विदारक खबर मिल रहा है।सभी मृत युवतियों की उम्र 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के बीच है।मैं द्रवित मन से भगवान से उन पुण्यात्माओं की आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
सीपी सिंह
लातेहार के शेरेगाड़ा ग्राम के मननडीह टोला में करमा डाल विसर्जन के दौरान सात युवतियों की पानी में डूबने से मौत होने के हृदय विदारक खबर से मन व्यथित है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
दीपक प्रकाश
लातेहार के बालूमाथ में करमा डाल विसर्जन के दौरान 7 बच्चियों की तालाब में डूबने से हुई मौत की घटना दुःखद व दर्दनाक है,मैं ईश्वर से सभी की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूँ. हम राज्य सरकार से सभी दिवंगत बच्चियों के परिवार को अविलंब 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करते हैं ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments