Monday 15th of September 2025 09:46:50 PM
HomeBreaking Newsब्राउन शुगर की तस्करी में पकड़ा गया चतरा का बीजेपी नेता

ब्राउन शुगर की तस्करी में पकड़ा गया चतरा का बीजेपी नेता

BJP नेता की पकड़ी गई गाड़ी
BJP नेता की पकड़ी गई गाड़ी

चतरा पुलिस ने एक बड़े भाजपा नेता, प्रतिष्ठित अधिवक्ता के बेटे समेत कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इन लोगों से 7 लाख 75 हजार रुपये के साथ-साथ 2.93 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है । पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता की एक्सयूवी गाड़ी भी जब्त कर ली है ।

पकड़े गए धीरज ने दिया था सुराग

पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी । पुलिस ने छापेमारी की और गुरुवार व शुक्रवार को 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया ।

अधिवक्ता चंदन कुमार भी है शामिल 

गिरफ्तार आरोपियों में जिनमें शहर के धीरज कुमार, अनुराग कुमार, हिमांशु कुमार, अमित गुप्ता, आधिवक्ता चंदन कुमार, गिद्धौर के ठाकुरबाड़ी टोला निवासी नवल दांगी, पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी रौशन दांगी तथा राजपुर थाना क्षेत्र के बकचुंबा गांव निवासी अभिषेक ठाकुर का नाम शामिल है ।

भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य है हिमांशु गुप्ता

इनमें हिमांशु गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य है. जबकि चंदन कुमार, वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित अधिवक्ता निर्मल दांगी का पुत्र है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने कुल 2.93 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने इन लोगों के पास से एक लग्जरी कार, 7,74,800 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल 310 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बनाने वाला कट और आठ मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं ।

ब्राउन शुगर की तस्करी में पकड़े गए आरोपी
ब्राउन शुगर की तस्करी में पकड़े गए आरोपी

इसकी जानकारी एसपी ने सदर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए दी है. उन्होंने बताया कि केसरी चौक निवासी नरेश कसेरा के पुत्र धीरज कुमार के द्वारा अवैध ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है । सूचना के आधार पर गठित एक छापेमारी दल ने धीरज को गिरफ्तार कर लिया।

बाद में धीरज कुमार से जब इसकी पूछताछ की गई । तो उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता चला । जब पुलिस ने धीरज से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की तो आठ और अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया । जिनके पास से 2.93 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon