Monday 10th of November 2025 06:25:26 PM
HomeBreaking Newsभाजपा ने गरीबों, दलितों, शोषितों और वंचितों को आगे बढ़ाने की नीति...

भाजपा ने गरीबों, दलितों, शोषितों और वंचितों को आगे बढ़ाने की नीति पर काम किया है

मोदीजी के मंत्रिमंडल से मंडल तक, हमने दलित, आदिवासी, ओबीसी, पिछड़े और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया है- नड्डा
मोदीजी के मंत्रिमंडल से मंडल तक, हमने दलित, आदिवासी, ओबीसी, पिछड़े और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया है- नड्डा

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा शुरू से ही मानना रहा है कि देश का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक समाज के सभी वर्गों का योगदान उसमें समायोजित न हो। भाजपा ने वैचारिक, सामाजिक एवं विकास की दृष्टि से गरीबों, दलितों, शोषितों और वंचितों को आगे बढ़ने की नीति पर कार्य किया है ।

बाबा साहब अंबेडकर को दिया उनका उचित स्थान

उन्होने कहा कि गरीबों, पिछड़ों, वंचितों और आदिवासियों को सम्मान और समान अधिकार दिलाना बाबा साहब अम्बेडकर का सपना था। हम उन्हीं के सपनों को साकार करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। पहली बार नरेन्द्र मोदी के रूप में किसी प्रधानमंत्री ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनके जन्म स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि दी। पहली बार यूएनओ में बाबा साहेब की 125वीं जयंती मनाई गई। पहली बार डॉ. अंबेडकर से जुड़े 5 प्रमुख स्थलों को पंच तीर्थ घोषित किया गया।

सबसे अधिक दलित, आदिवासी, पिछड़े और महिलाओं को प्रतिनिधित्व

जेपी नड्डा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रीमंडल हो या फिर अलग-अलग राज्यों में भाजपा की सरकारें या फिर भाजपा के संगठन, हम ओबीसी, पिछड़े, दलित, और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि आप पार्टी स्ट्रक्चर देख लो, उप से नीचे तक हमारी पार्टी समावेशी नजर आएगी। मोदी जी के मंत्रीमंडल से लेकर मंडल तक ओबीसी, दलित, पिछड़े और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments