Sunday 23rd of February 2025 09:09:15 AM
HomeBreaking Newsभाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पा कुल्लू के गांव जाकर परिजनों को दी सांत्वना

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पा कुल्लू के गांव जाकर परिजनों को दी सांत्वना

गुमला जिला कामडारा प्रखण्ड के गाड़ा लोयंगा गांव में है पुष्पा कुल्लू का घर
गुमला जिला कामडारा प्रखण्ड के गाड़ा लोयंगा गांव में है पुष्पा कुल्लू का घर

रांची ।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक पुलिस कर्मी स्व पुष्पा कुल्लू के गुमला जिला कामडारा प्रखण्ड के गाड़ा लोयंगा गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया।

स्व पुष्पा कुल्लू के पिता अमित कुल्लू ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कहा कि उनके परिवार को राज्य सरकार के द्वारा किसी प्रकार का सहायता नहीं किया गया।जिसके कारण उनकी पुत्री का निधन हो गया।

माता शांति कुल्लू ने कहा कि मेरी बेटी मरते दम तक तन-मन के साथ राज्य की सेवा लेकिन राज्य सरकार की उपेक्षा का हम लोग दंश झेल रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू,भाजपा गुमला जिला अध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी, जिला महामंत्री , सत्यनारायण पटेल,जिला उपाध्यक्ष सूचित नंदा,वरिष्ठ नेता भूपन साहू, बालकेश्वर सिंह बसिया मंडल अध्यक्ष पिंटू सिंह कामडरा मंडल अध्यक्ष बड़ाईक तारकेश्वर सिंह,बसिया प्रमुख विनोद भगत और महामंत्री अमर पांडे शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments