झारखंड सरकार बिरसा ग्राम विकास योजना कृषक पाठशाला की शुरुआत करने जा रही है । यह योजना दो भागों में होगी, पहले भाग में राज्य के प्रत्येक जिले में एक कृषक पाठशाला की स्थापना की जाएगी । इसमें कृषि प्रक्षेत्र स्थापित किया जाएगा। इसमें उन्नत कृषि तकनीक, उद्यानिक फसलों, पशुपालन, मत्स्य पालन, सिंचाई आदि की शिक्षा दी जाएगी।
कृषक पाठशाला (Agriculture School) में स्थानीय कृषकों का क्षमता विकास करते हुए उन्हें पशुपालन क्षेत्र ,मत्स्य पालन, सूकर पालन इत्यादि में दक्ष बनाते हुए रोजगार उन्मुख कृषि करने की शिक्षा दी जाएगी । सरकार का मकसद किसानों की आय बढ़ाना है। साथ ही साथ वैसे स्थानीय नागरिक जो कृषि कार्य से नहीं जुड़े हुए हैं को कृषक पाठशाला में भ्रमण कराकर कृषि क्षेत्र में हो रहे नई विकसित तकनीक से अवगत कराया जा सकेगा।
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि योजना के दूसरे भाग में राज्य भर में 45 बिरसा ग्राम क्लस्टर के तर्ज पर बिरसा सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे । बिरसा सेवा केंद्र अंतर्गत क्षेत्र के भौगोलिक संरचना के अनुसार 15 कस्टमाइज हियरिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिसमें स्थानीय आवश्यकता अनुरूप आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त कृषकों को बाजार अनुरूप प्रशिक्षण छोटे-छोटे एकत्रीकरण एवं संग्रहण केंद्रों भंडारण इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। इस योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2021 में 61 करोड़ का बजट प्रस्तावित है।