Thursday 3rd of July 2025 10:09:45 PM
HomeBreaking Newsगिरिडीह में हो रही पक्षियों की संदिग्ध मौत से दहशत में लोग

गिरिडीह में हो रही पक्षियों की संदिग्ध मौत से दहशत में लोग

[राजेश कुमार]
गिरिडीह:  जिला मुख्यालय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी स्थित न्यू रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह एक साथ दर्जनों पक्षियां मृत पायी गयी। एक साथ इतने पक्षियों के मरने से लोग चिंतित हैं। साथ ही किसी अनहोनी की आशंका से सशंकित भी। कुछ लोग जंहा पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग पक्षियों की मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है बता रहे हैं। जबकि कई इसे मोबाइल टावर से निकलने वाली प्राणघाती किरणों से मौत होना बता रहे हैं। बहरहाल ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दिया है।

पेड़ से गिरकर अचानक मरने लगे परिंदे

बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह जब मॉर्निंग वॉक के लिए लोग न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन इलाके में पहुंचे तो वहां स्थित जब तालाब के समीप स्थित पेड़ से अचानक पक्षियों को गिरते देखा। पेड़ से गिरते ही पक्षी कुछ देर छटपटा कर मौत को प्यारे हो रही थी। इस दौरान पेड़ के नीचे दर्जनाधिक पक्षियां मरी पड़ी थी। यह मामला जंगल मे लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी और मामले की चर्चा सभी ओर होने लगी। काफी लोग घटना स्थल पर मृत पक्षियों को देखने जुट गये।

मौत के कारणों का खुलासा नहीं

हालांकि मौत कैसे हुई इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। ग्रामीण समेत अन्य लोग इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं ताकि सच सामने आ सके। पिछले दिनों देश के विभिन्न कोने से पक्षियों के मरने की खबर आ रही थी। अब गिरिडीह के एक इलाके में पक्षियों की हो रही मौत गिरिडीह के लिये डराने वाली खबर है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments