बैंकॉक में BIMSTEC डिनर के दौरान PM मोदी और मुहम्मद यूनुस की मौजूदगी चर्चा में
बैंकॉक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के चीफ एडवाइज़र मुहम्मद यूनुस को थाईलैंड के प्रधानमंत्री पाएटोंगटार्न शिनावात्रा द्वारा आयोजित BIMSTEC (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) समिट डिनर में एक साथ बैठाया गया।
यूनुस के कार्यालय ने होटल शांग्री-ला में हुए इस आयोजन की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी के बगल में बैठे दिखे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान शुक्रवार को दोनों नेताओं की अलग से बैठक भी हो सकती है।
भारत-बांग्लादेश रिश्तों में आई दरार?
🔸 अगस्त 2024 में शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद अंतरिम सरकार का नेतृत्व मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं।
🔸 इसके बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में ठंडापन आ गया है।
🔸 बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और कट्टरपंथी इस्लामी ताकतों के उभार को लेकर भारत चिंतित है।
चीन से नजदीकियों पर विवाद
मुहम्मद यूनुस ने पिछले हफ्ते चीन की यात्रा के दौरान एक विवादित बयान दिया:
📌 भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य भूमि से घिरे हुए हैं और उनका समुद्र तक कोई सीधा रास्ता नहीं है।
📌 बांग्लादेश ही इस क्षेत्र का ‘एकमात्र समुद्री संरक्षक’ है।
📌 चीन को इस अवसर का लाभ उठाकर अपने आर्थिक प्रभाव को बांग्लादेश तक बढ़ाना चाहिए।
इस बयान पर भारत में नाराजगी जताई गई, और इसके बाद बांग्लादेश के अधिकारियों को सफाई देनी पड़ी।
क्या मोदी-यूनुस की मुलाकात से बदलेगा समीकरण?
BIMSTEC समिट के दौरान होने वाली संभावित बैठक में भारत-बांग्लादेश संबंधों में सुधार की दिशा में बातचीत हो सकती है। यह देखना अहम होगा कि भारत इस मौके को द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए कैसे इस्तेमाल करता है।