गिरिडीह । पचम्बा थाना क्षेत्र के राजपुरा स्थित बुढ़वा तालाब के समीप बुधवार की देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पचम्बा निवासी विकास कुमार और परसाटांड़ निवासी विनय यादव बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक पचम्बा गिरिडीह की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक काफी दूर तक घसीटता रहा जिसके कारण दोनों युवकों की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस अनुसंधान की कार्रवाई करने में जुट गई है।
इधर परिजनों में दोनों की मौत के बाद कोहराम मचा है. विकास शादिशुदा था उसके जाने से उसके बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया। सूत्रों की माने तो देर रात 11 बजे के करीब एक अपाचे बाइक जेएस के चालक द्वारा एक अज्ञात ट्रक के पीछे तेज गति से ठोक दिए जाने के कारण बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई । दोनों युवक पचम्बा निवासी विकास कुमार और परसाटांड़ निवासी विनय यादव हैं।