उत्तर बिहार के खगड़िया जिले के मानसी थाने के बख्तियारपुर गांव के रंजीत दास के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती । रंजीत दास का ग्रामीण बैंक में खाता था । अचानक एक दिन जब उसने अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक किया तो उसमे किसी ने साढ़े 5 लाख रुपए डाल दिए थे ।
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मिला गिफ्ट
रंजीत दास ने फटाफट सारे पैसे निकाल लिए । उसका दावा है कि उसके अकाउंट में ये पैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिजवाए हैं । उसने बताया कि ये पीएम मोदी की ओर से गिफ्ट है ।
बैंक ने क्या कहा?
ग्रामीण बैंक के मैनेजर का कहना है कि बैंक की गलती से रंजीत दास के खाते में 5.50 लाख रुपये चले गए ।लेकिन अब वो पैसे बैंक को वापस नहीं कर रहा । दरअसल बैंक अकाउंट डालते वक्त गलत से एक अंक गलत टाइप हो गया और किसी और का पैसा रंजीत दास के खाते में चला गया । अब वह बैंक को पैसे नहीं लौटा रहा । वो कहताहै कि मोदी जी ने मुझे गिफ्ट दिया है ।
पुलिस ने रंजीत दास को जेल भेजा
मानसी थाना प्रभारी का कहना है कि बैंक ने बार-बार नोटिस भेजकर रंजीत दास से रुपये लौटाने को कहा, लेकिन उसने पैसे वापस नहीं किए । वो तो कहता था कि मोदी जी ने जो गिफ्ट दियाहै, बैंक वाले उसे छीनना चाहते हैं । जबतक मोदी जी नहीं कहते, वो किसी भ्रष्ट अधिकारी को पैसे नही देगा । अंत में पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भेज दिया ।