पटना: बिहार में व्यापार की गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए राज्य सरकार दिल्ली में बिहार इन्वेस्टर्स मीट करवाने जा रही है. इसका आयोजन बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज़ हुसैन की अगुवाई में 12 मई को किया जाएगा. इस इन्वेस्टर मीट के लिए जगह के तौर पर दिल्ली का ताज मानसिंह होटल निर्धारित किया गया है जहां देश के तमाम बड़े उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इन्वेस्टर मीट का उद्घाटन देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी.