Bigg Boss 16 विनर MC Stan के आगे फेल हुए शाहरुख खान, तोड़ा इंस्टा लाइव रिकॉर्ड | Ujjwal Duniya

MC Stan Breaks All Insta Live Record: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) विनर एमसी स्टैन (MC Stan) ने  एक और रिकॉर्ड तोड़ा है. कुछ दिन पहले एमसी स्टैन (MC Stan) ने विनिंग पोस्ट के लाइक्स से विराट कोहली का रिकॉर्ड ब्रेक किया था तो वहीं अब शो जीतने के बाद एमसी स्टैन पहली बार इंस्टा लाइव आए. इंस्टा लाइव (MC Stan) आते ही एमसी स्टैन (MC Stan) ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. एमसी स्टैन शो जीतने के बाद करीबन 10 मिनट के लिए इंस्टा लाइव आए थे. इस दौरान एमसी स्टैन ने अपने नए गाने को हल्का सा गुनगुनाया और इंस्टा लाइव में देखते ही देखते इतने सारे फैंस और सेलेब्स जुड़ गए कि एक बार फिर से एमसी स्टैन ने नया रिकॉर्ड बनाया है.

541K लाइव व्यूज

एमसी स्टैन (MC Stan) के लाइव व्यूज सोशल मीडिया पर 10 मिनट के अंदर 541K हो गए. चंद मिनट में इतने ज्यादा व्यूज होने वाले एमसी स्टैन पहले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं. यहां तक कि अपने इस नए रिकॉर्ड से एमसी स्टैन ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान के इंस्टा लाइव पर करीबन 255K व्यूज आते हैं. इतना ही नहीं बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को भी काफी ज्यादा मार्जन से पीछे छोड़ दिया है.

एमसी स्टैन ने लाइव व्यूज से बनाया रिकॉर्ड

सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन के लाइव व्यूज सिर्फ 10 मिनट के अंदर 541K हो गए. चंद मिनट में इतने ज्यादा व्यूज मिलने के बाद एमसी स्टैन भारत के ऐसे पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं, जिन्होंने शाहरुख खान का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया. अभी तक भारत में किसी भी सेलिब्रिटी के लाइव व्यूज इतने नहीं पहुंच पाए हैं. शाहरुख खान के इंस्टा लाइव पर करीब 255K व्यूज आते हैं. एम सी स्टैन बिग बॉस के दूसरे कंटेस्टेंट्स से कहीं ज्यादा आगे हैं. वोटिंग के मामले में भी उनका दूसरे खिलाड़ियों से काफी ज्यादा मार्जन था.

%d bloggers like this: