Friday, March 29, 2024
HomeBreaking Newsमवेशी तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी, 104 मवेशियों के साथ...

मवेशी तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी, 104 मवेशियों के साथ 18 तस्कर गिरफ्तार

मवेशी तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी,
104 मवेशियों के साथ 18 तस्कर गिरफ्तार

गिरिडीह। गिरिडीह जिले में मवेशी तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले की बगोदर पुलिस ने 12 पिकअप वैन के साथ 104 मवेशियों को जब्त किया है और 18 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम गठित कर बगोदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाया गया। इसी दौरान इन पिकअप वैन को जब्त किया गया, जिनमें मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लादकर बिहार से जीटी रोड होते हुए बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था।

एसडीपीओ ने बताया कि जीटी रोड अटका से तीन और जीटी रोड घंघरी टोल प्लाजा के पास 9, कुल 12 पिकअप वैन को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में कुल 104 मवेशियों को बरामद किया गया है। इनमें 65 बड़े एवं 39 छोटे मवेशी शामिल हैं। इन मवेशियों को मधुबन स्थित गौशाला भेज दिया गया है। गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि वाहनों को जब्त करने के बाद गिरफ्तार लोगों से कागजातों की मांग करने पर लोगों ने असमर्थता जतायी। गिरफ्तार लोगों में गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी मुख्य रूप से शामिल हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments