प्रधानमंत्री लगा रहे ऑक्सीजन प्लांट और प्रदेश भाजपा दे रही ऑक्सीजन की छोटी बोतल ?
उज्ज्वल दुनिया
रांची। सांप मरने के बाद लाठी पीटने की कहावत को भाजपा का प्रदेश नेतृत्व चरितार्थ कर रहा है । जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी अस्पतालों में बेड बढ़वा दिए, रांची सहित पूरे झारखंड में अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, लोगों को ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है , ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूरी टीम ने ऑक्सीजन का केन लॉन्च करने की नौटंकी शुरू की है । केन भी इतना छोटा की समझ नहीं आ रहा कि इसे सूंघना है या एक बार में ही पी जाना है ।
सस्ती लोकप्रियता पाने का जुगाड़
भाजपा का काम सिर्फ और सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाली राजनीति करना रह गया है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री देशभर में 2000 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात करते हैं , ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाने की बात करते हैं , तो दूसरी तरफ भाजपा का प्रदेश नेतृत्व ऑक्सीजन की छोटी शीशी बांट रहा है, जो बहुत ही हास्यास्पद है । इससे स्पष्ट है कि प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम जनता से कितनी कट चुकी है । इन्हें शायद अंदाजा भी नहीं कि सिर्फ रांची ही झारखंड नहीं है।
हेमंत सोरेन की सरकार ने किया है बेहतरीन काम
कोई चाहे कुछ भी कहे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना काल में जो काम किया है वह निश्चित रूप से बेहद सराहनीय है, प्रशंसनीय है । अब ऐसे समय में जब ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता हो ऐसे समय में दो तीन दर्जन ऑक्सीजन केन को लॉन्च करके और मीडिया में बने रहने का तमाशा करना इन नेताओं को मजाक का पात्र बना रहा है।
दीपक प्रकाश डियोड्रेन्ट जैसी बोतल में ऑक्सीजन बांट रहे हैं – झामुमो
भाजपा द्वारा ऑक्सीजन केन के वितरण पर झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दीपक प्रकाश डियोड्रेन्ट जैसे कैट में ऑक्सीजन बांट रहे हैं। ये तो भाजपा वाले ही बता सकते हैं कि वह कितनी देर कोविड पेशेंट के काम आएगा। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है । उसे गरीबों के दुःख-दर्द से क्या मतलब ? उन्हें तो नौटंकी करनी है, इसलिए सबकुछ बीत जाने पर केन बांटने निकले हैं। जबकि आज झारखंड में ऑक्सीजन की कमी नहीं है।
दीपक प्रकाश को कहीं ऑक्सीजन केन बनाने वाली कंपनी से कमीशन तो नहीं मिल गया- आलोक दूबे
झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दूबे ने कहा कि भाजपा का ऑक्सीजन केन किसी काम का नहीं है। ये पीएम केयर्स के पैसों से खरीदा गया डुप्लीकेट माल है, जिसे लोगों को जबरदस्ती पकड़ा रहे हैं भिजपा वाले । आलोक दूबे ने कहा कि हो सकता है कि किसी ऑक्सीजन केन बनाने वाली कंपनी का माल नहीं बिक रहा हो, इसलिए उस कंपनी ने दीपक प्रकाश को कमीशन खिलाकर अपने माल को खपा दिया। हेमंत सोरेन की सरकार में सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मौजूद है । भाजपा को अब जाकर होश आया है।