Thursday, March 28, 2024
HomeBreaking Newsनागपुर में आरएसएस की बड़ी बैठक शुरु, सभी अनुषांगिक संगठनों के संगठन...

नागपुर में आरएसएस की बड़ी बैठक शुरु, सभी अनुषांगिक संगठनों के संगठन महामंत्री मौजूद

दत्तात्रय होसबोले भाजपा सहित सभी अनुषांगिक ईकाइयों को अगले एक साल की रणनीति बताएंगे
दत्तात्रय होसबोले भाजपा सहित सभी अनुषांगिक ईकाइयों को अगले एक साल की रणनीति बताएंगे

नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बड़ी बैठक आज से शुरु हो गई है। इसमें संघ के सभी अनुषांगिक ईकाईयों के संगठन मंत्री भाग ले रहे हैं। वैसे तो इस बैठक को “समन्वय बैठक” का नाम दिया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि अगले एक साल सभी अनुषांगिक ईकाइयां क्या काम करेगी, इसका निर्देश सर संघचालक मोहन भागवत देते हैं । इसके साथ ही पिछले एक वर्ष के काैमकाज का परफॉर्मेंस ऑडिट भी होता है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए महत्वपूर्ण है बैठक

कहा जा रहा है कि इस बैठक में आरएसएस और भाजपा के बीच आपसी समन्वय पर भी चर्चा होगी। इसमें आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। साथ ही संघ के नए सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले द्वारा तैयार की गई भावी रणनीति को लेकर भी चर्चा होगी। यह बैठक नागपुर के रेशम बाग स्थित हेडगेवार स्मृति भवन में होगी। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ साथ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी समेत तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर गहन मंथन

बैठक में पांच राज्यों के चुनाव में संघ और उसके सहयोगी संगठनों की भूमिका पर भी मंथन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश समेत चुनाव वाले पांच राज्यों में भाजपा को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए रोड मैप पर भी विचार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, बीते माह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बैठक में दत्तात्रेय होसबाले भी शामिल हुए थे। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी थे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चर्चा हुई थी कि भाजपा किस तरह से संघ से चुनाव में मदद चाहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments