Wednesday 12th of November 2025 11:26:06 AM
HomeBreaking Newsभूपेंद्र रजनीकांत पटेल होंगे राज्य के नए मुख्यमंत्री

भूपेंद्र रजनीकांत पटेल होंगे राज्य के नए मुख्यमंत्री

विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

गुजरात के घाटलोडिया से बीजेपी विधायक भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए सीएम होंगे । विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया है। इससे पहले गांधीनगर भाजपा के कार्यालय “कमलम” में बीजेपी के तमाम विधायक पहुंचे । दफ्तर में गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, कार्यकारी सीएम विजय रुपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद जोशी ओर तरुण चुग भी मौजूद रहे ।

आनंदी बेन पटेल वाली सीट से विधायक चुने गये हैं भूपेन्द्र पटेल

भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया विधान सभा से विधायक हैं । इसी सीट से गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल चुनाव जीतती रहीं हैं । पिछली बार आनंदीबेन पटेल राज्यपाल बनाई गई थीं, इसलिए उन्होने चुनाव नहीं लड़ा था। आनंदीबेन पटेल की जगह भाजपा ने अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट ऑथोरिटी के चेयरमैंन भूपेन्द्र पटेल को टिकट दिया गया, जहां से वे चुनाव जीत गये। अब उसी भूपेन्द्र पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री चुना गया है।

भूपेंद्र पटेल का पूरा नाम भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल है । इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) के चेयरमैन रहे हैं । पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments