Banaras: बीएचयू कैंपस को पहले और दूसरे वर्ष की कक्षाओं के लिए भी खोलने की मांग पर पांच दिनों से धरना दे रहे छात्रों को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह हिरासत में ले लिया। लेकिन कुछ ही घंटों में पुलिस को छात्रों के दबाव के आगे झुकना पड़ा और सभी छात्रों को रिहा कर दिया गया। इसके पहले शुक्रवार को सिंह द्वार पर आंदोलन कर रहे छात्रों को हटाने के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। उसके बाद पुलिस ने जबरन छात्रों को घसीटकर गाड़ी में बैठाया था और फिर थाने भेज दिया था। घटना के बाद से छात्र आक्रोशित हो गए थे और नारेबाजी करते हुए लंका थाने का घेराव किया था।
पुलिस ने धरना स्थल से बीए सेकेंड ईयर के स्टूडेंट आशुतोष कुमार, अविनाश, सुमित, अनुपम और पवन को गिरफ्तार किया है, जबकि धरना स्थल पर मौजूद अन्य छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया। उसके बाद पुलिस ने सिंह द्वार से छात्रों की ओर से लगाए गए बैरिकेडिंग भी हटा दी। पुलिस की कार्यवाही के बाद छात्रों में नाराजगी है। एहतियातन कैंपस के बाहर पुलिस और पीएससी के जवान तैनात किए गए हैं।