Thursday 21st of November 2024 09:32:26 PM
HomeBreaking Newsभोजपुरी

भोजपुरी

हमें बर्बाद करने के लिए चक्रव्यू रचे गए- हेमंत सोरेन
हमें बर्बाद करने के लिए चक्रव्यू रचे गए- हेमंत सोरेन

भोजपुरी और मगही रिजनल लैंग्वेज नहीं है. ये आयातीत भाषाएं हैं. जो लोग मगही बोलते हैं, भोजपुरी बोलते हैं, वे डॉमिनेटिंग होते हैं। यहां के लोग तो बेचारे कमजोर लोग हैं । जो मजबूत होता है, सब उसके पैर के नीचे होते हैं। उनका साथ देने के चलते यहां के भी कुछ लोगों ने मगही-भोजपुरी सीख ली। लेकिन यहां के गांवों में ये भाषाएं नहीं बोली जाती । ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कही ।

हेमन्त सोरेन(Hemant Soren)  ने कहा कि मगही और भोजपुरी तो बिहार की भाषाएं हैं. झारखण्ड का बिहारीकरण क्यों ? झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने यहां तक कहा कि जब झारखण्ड आंदोलन होता था तो यहां की महिलाओं की छाती पर पैर रखते हुए, उनकी इज्जत लूटते वक्त न जाने कितनी भोजपुरी भाषा में गालियां दी जाती थीं।

हेमन्त सोरेन ने कहा कि भोजपुरी लैंग्वेज की बदौलत अलग झारखण्ड की जंग नहीं लड़ी गई ? मगही लैंग्वेज की बदौलत ये जंग नहीं लड़ी गई । अलग झारखण्ड राज्य की जंग लड़ी गई थी यहां के ट्राइबल लैंग्वेज के बल पर । यहां के स्थानीय भाषाओं के बल पर ।

नियुक्ति नियमावली में स्थानीय भाषाओं के चयन को लेकर कांग्रेस की आपत्ति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इसपर हम उनसे बातचीत करेंगे । हम उनको समझाने की कोशिश करेंगे । हम ये नहीं कहते कि हम आपको इग्नोर कर रहे हैं। हम लोगों ने भाषाओं को जिलों के आधार पर अपनाने का निर्णय लिया है ।

हमेशा कम पढ़े-लिखे लोगों ने संघर्ष किया है

हेमंत सोरेन से जब पूछा गया कि आप कॉलेज फेल हैं, आपके पिता भी कम पढ़े-लिखे हैं और उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है। इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि हमेशा संघर्ष कम पढ़े-लिखे लोगों ने ही किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बिरसा मुंडा, सिद्धो-कान्हू अनपढ़ थे। बुद्धिजीवी या पढ़े-लिखे लोगों ने समाज में कोई बदलाव लाया हो तो बताएं ।

जब चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो सब्जी वाला सरकार क्यों नहीं गिरा सकता? 

हेमंत सोरेन से जब पूछा गया कि सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोपी,  जिनको आपकी पुलिस ने गिरफ्तार किया, उनमे से एक सब्जी बेचने वाला था ? इसपर हेमंत सोरेन ने कहा कि वो सब्जी वाला फाइव स्टार होटल में रहता था । उन्होंने कहा कि जब एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो सब्जी बेचने वाला सरकार क्यों नहीं गिरा सकता?

देखें हेमंत सोरेन का पूरा इंटरव्यू

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments