भारत बंद का झारखंड में व्यापक असर, गिरिडीह में वाहनों का परिचालन ठप
गिरिडीह, 21 अगस्त 2024: एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बुलाए गए भारत बंद का झारखंड में व्यापक असर देखने को मिला है। गिरिडीह जिले समेत विभिन्न प्रखंडों में बंद के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
सुबह से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, आजसू, भाकपा माले और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थान भी प्रभावित हुए। जिले और प्रखंडों के मुख्य बाजारों में सन्नाटा छा गया है, और आम जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है।
भीम सेना और अन्य संगठनों ने एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद का आह्वान किया है, जिसे झामुमो, कांग्रेस, आजसू और सीपीआई झारखंड राज्य परिषद ने समर्थन दिया है। बंद को सफल बनाने के लिए समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतर आए, जिससे पूरे जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
गिरिडीह बस स्टैंड से एक भी बस का परिचालन नहीं हो सका, और दूर-दराज के इलाकों से आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बंद समर्थकों ने पचम्बा क्षेत्र में तोड़फोड़ भी की, जिससे प्रशासन को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाई हो रही है।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखा जा रहा है।
यह बंद विशेष रूप से एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने और उपजातियों में आरक्षण बांटने के विरोध में किया गया है। इस मामले में आगे की स्थिति पर निगरानी जारी रहेगी।