Thursday 3rd of July 2025 10:14:22 PM
HomeBreaking Newsबोकारोः अफगानिस्तान में फंसा है बेरमो का बबलू, दहशत में परिवार

बोकारोः अफगानिस्तान में फंसा है बेरमो का बबलू, दहशत में परिवार

भाजपा नेता ने राजेश सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लगाई सकुशल वापसी की गुहार
भाजपा नेता ने राजेश सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लगाई सकुशल वापसी की गुहार

बेरमो। अफगानिस्तान के काबुल में फंसे झारखंड के बेरमो कोयलांचल के गांधी नगर थाना क्षेत्र के संडे बाजार स्थित गोदो नाला निवासी बबलू को सकुशल अपने वतन भारत लाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को ट्वीट किया है।

उन्होंने कहा है कि बबलू इसी साल जून महीने में रोजगार के लिए काबुल गया था। लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद वहा बने दहशत के माहौल के कारण बबलू वतन वापस लौटना चाहता है। हालांकि 16 अगस्त को उसकी वापसी का टिकट था, लेकिन काबुल हवाई अड्डे पर भारी भीड़ व अफरा-तफरी की वजह से नहीं लौट पाया। बबलू अपने स्वजनों से व्हाट्सएप के जरिए बात कर कबूल के हालत की जानकारी दी है।

बबलू के काबुल में फंसे रहने के कारण उनके स्वजन काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बबलू वहां एक निजी कंपनी में काम करता था। यह तीसरी बार वह काबुल रोजगार के लिए गया है। बबलू अपने स्वजनों को बताया कि वह काबुल हवाई अड्डे के निकट ही एक मकान में रह रहा है। उसके साथ उत्तर प्रदेश के तीन अन्य साथी भी हैं, तीनों एक ही घर में डर के साए में रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यहां का माहौल काफी भयावर है बीच-बीच में गोलियों की आवाज सुनाई देती है। तालिबान लड़ाके उस इलाके में भी आते हैं और कहते हैं जब तक कमांडर का कोई आदेश नहीं आता तब तक कोई हरकत नहीं करेगा। इधर बबलू के भाई लालबाबू और उसकी पत्नी लाखों देवी ने भी सरकार से अपने भाई वह पति की वापसी की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments