पश्चिम बंगाल : दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. बंगाल की 30 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. आज पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर की 9-9 सीट, बांकुड़ा की आठ और दक्षिण 24 परगना की चार सीटों पर वोट डाले जाने हैं। सुबह से ही लोग लंबी कतारों में वोट देने के लिए पहुंच गए हैं. सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। यहां वोटों की गिनती 2 मई को होगी। बंगाल में 75 लाख वोटर्स 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके एजेंट के साथ मारपीट की जा रही है. सत्तापक्ष की ओर से सुबह से ही आरोप लगने शुरू हो गए हैं. मेदिनीपुर, साउथ 24 परगना में टीएमसी का आरोप है कि उनके लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. मेदिनीपुर में टीएमसी प्रत्याशी का कहना है कि उनके पोलिंग एजेंट को हाउस अरेस्ट किया गया।
बंगाल में आज दूसरे चरण का रण, इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर
पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण की 30 सीटों पर 345 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हैऐसे में कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला भी इसी चरण में होना है. नंदीग्राम सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधा मुकाबला है तो डेबरा में दो पूर्व आईपीएस आमने सामने हैं।