कोलकाता । बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों को प्रत्येक वर्ष 10 हजार रुपये देने का वादा किया था। अब ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई राज्य मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक में किसानों को कृषक बंधु योजना के तहत प्रत्येक साल 10 हजार रुपये देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। फिलहाल इस योजना के तहत किसानों को हर साल 5000 रुपये मिलते थे। इसके साथ ही जिनकी एक एकड़ से कम जमीन है। उन्हें 4000 रुपये दिए जाएंगे। पहले उन्हें दो हजार रुपये दिए जाते थे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान बंगाल के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि नहीं मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह समय सभी भाजपा नेताओं ने हमला बोला था और ममता बनर्जी पर किसानों और केंद्र सरकार के बीच बाधा देने का आरोप लगाया था। पीएम मोदी ने वादा किया था कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना दी जाएगी।

