
दुमका के रामगढ़ से रामजी साह का रिपोर्ट
दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त भुरभुरी पुल के पास से मंगलवार को पुलिस ने अर्धनग्न अवस्था में सिर कटा एक युवक का शव बरामद किया है। शव को देखने से पता चलता है कि घटना को कहीं अन्य जगह अंजाम दिया गया है और लाश को भुरभुरी नदी में लाकर फेंक दिया है। मृतक के सारे कपड़े भी हटा दिये गये हैं ताकि उसकी पहचान आसानी से न किया जा सके।
सबसे पहले ग्रामीणों ने पुल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर नदी के बींचो बीच पानी के ऊपर तैरता शव को देखा और इसकी जामा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा, सदर पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस पदाधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की। शव के शरीर में एक मात्र जांघिया है इसके अलावे और कोई कपड़ा नहीं था।
मृतक का उम्र लगभग 32 से 35वर्ष की है। जामा थाना प्रभारी ने बताया कि शव के दाहिने हाथ में ओम का निशान बना है । अगर किसी को जानकारी मिले तो वे जामा थाना को सूचित कर सकते हैं ।
इधर पुलिस ने खोजी कुत्ता एवं बिशेष पुलिस बल द्वारा भुरभुरी पुल से ऊपर दोनों किनारा कई किलोमीटर तक खोजबीन की जा रही है मेघि गांव स्थित पुल तक खोजी कुत्ता द्वारा छानबीन की जा रही है । पोस्टमार्टम के उपरांत शव को पहचान के लिये शीत गृह में रखा जायेगा। शव के डीएनए सैम्पलिंग भी किया जा रहा है ताकि शव की पहचान की जा सके । इस घटना से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है ।