Friday 22nd of November 2024 10:58:35 AM
HomeLatest Newsहजारीबाग के 24 चौक

हजारीबाग के 24 चौक

उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग(अजय निराला)।  हजार बागों के नाम से प्रसिद्ध हजारीबाग शहर की तस्वीर शीघ्र बदली हुई नजर आएगी। अगले दो-तीन माह में शहर की खूबसूरती में चार चांद लगनेवाला है। दरअसल शहर के 24 चौक-चौराहों की सूरत बदलनेवाली है।

ये चौक-चौराहे फैंसी, डिजाइनदार और खूबसूरत हो जाएंगे। कई बड़े चौराहे गोलंबर भी बनेंगे। कहीं एलईडी, कहीं टू आर्म्स लाइट, तो कहीं फव्वारे भी लगेंगे।

शहर के मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा रंग-बिरंगे झंडों से सुसज्जित झंडा चौक। यह पहल नगर निगम की ओर से की जा रही है।

 

इन योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए अन्नदा चौक पीसीसी ड्रेन निर्माण के साथ काम भी शुरू कर दिया गया है।

दो अन्य योजनाएं कालीबाड़ी में डबल स्टोरीज मार्केटिंग कांप्लेक्स और वार्ड-16 स्थित चिश्तिया मुहल्ला डा. जाकिर हुसैन मार्ग में विवाह घर से भी जुड़ी हैं।

इसका निर्माण भी जल्द होगा। वर्ष 2017 की यह तीनों बड़ी योजनाएं विभिन्न कारणों से लंबित पड़ी थीं।

नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने इस पर नए सिरे से पहल करते हुए फिर से डीपीआर तैयार कराया और फिर इन योजनाओं का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया। सरकार से इसकी मंजूरी के साथ राशि भी मिल चुकी है।

शहर के सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर भी हो चुका है। नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने खास बातचीत में बताया कि शहर का सौंदर्यीकरण 1.95 करोड़, कालीबाड़ी मार्केटिंग कांप्लेक्स एक करोड़ और चिश्तिया मोहल्ला में विवाह घर 1.25 करोड़ की राशि से बनाया जाएगा।

इसके साथ ही विष्णुपुरी गली नंबर-तीन को भी जल्द सौगात मिलेगी। वहां जलजमाव और नाली की समस्याओं का भी शीघ्र निदान होगा। गौरतलब है कि शहर को खूबसूरत बनाने के लिए वर्षों से ऐसे ही बड़े विजन की सख्त जरूरत थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments