गुमला: जिले के भरनो प्रखंड अंतर्गत अम्बेरा नगेसियाटोली गांव में जंगली भालू ने स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया. भालू के इस हमले से दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि तीनों पीड़ित एक ही परिवार के है. मृतक की पहचान ललित किसान और मंगलेश्वर किसान के रूप में हुई है. वहीं घायल सुभाष किसान को सिसई रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार सुबह की है. तीनों खेत में हल चलाने गये हुए थे. इसी दौरान भालू ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें ललित किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पुत्र मंगलेश्वर किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है.