Thursday 18th \2024f April 2024 07:58:51 AM
HomeLatest Newsगढ़वा के बारकोल जंगल में ग्रामीणों पर भालू का हमला, दो भाइयों...

गढ़वा के बारकोल जंगल में ग्रामीणों पर भालू का हमला, दो भाइयों समेत तीन की मौत

उज्ज्वल दुनिया, गढ़वा। गढ़वा जिले के बरगढ़ प्रखंड स्थित बरकोल गांव के पास जंगल में शुक्रवार की शाम एक भालू के हमले में दो भाइयों समेत तीन ग्रामीणों की मौत हो गई।

वहीं एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायल और मृतक सभी लोग बरकोल गांव के कोरिया कोड़कर टोला के रहने वाले थे।

सभी ग्रामीण बरकोल से अपने टोला लौट रहे थे। इसी दौरान कोरिया कोड़कर जंगल से गुजरने के दौरान एक भालू ने उन पर हमला कर दिया।

 

इस हमले में भालू ने तीन लोगों को मार डाला, जबकि तीन लोग घायल अवस्था में किसी तरह बचकर भागने में सफल रहे।

सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों ग्रामीणों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक भालू के हमले के दौरान सभी ग्रामीण निहत्थे थे। एक ग्रामीण के पास कुल्हाड़ी थी, उसके बावजूद भालू से वह भी नहीं बच पाया।

घायलों के मुताबिक विशालकाय भालू का वे लोग मुकाबला नहीं कर पाए।

बताया जाता है कि इस जंगल में अक्सर ग्रामीण भालू के हमले के शिकार होते रहे हैं।

इस घटना के बाद बरकोल गांव सहित आस-पास के गांवों में हिंसक भालू को लेकर काफी दहशत देखा जा रहा है।

मृतकों में अनित गिद्ध (35), सुमित गिद्ध (38) और राजू मिंज (40), वहीं घायलों में छोटू गिद्ध, उसकी पत्नी मरियम लकड़ा और कमलेश गिद्ध के नाम शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments