Sunday 9th of November 2025 03:10:52 AM
HomeBreaking Newsदो दिन के लिए मेरी सास का ब्वॉयफ्रेंड बनो, 72 हजार रुपये...

दो दिन के लिए मेरी सास का ब्वॉयफ्रेंड बनो, 72 हजार रुपये दूंगी

हमारे देश में सास-बहू के रिश्ते की बात जेहन में आते ही झगड़ा, नोक-झोंक और घरेलू कलह की तस्वीरें उभर आती हैं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि एक बहू अपनी सास के लिए किराए पर ब्वॉयफ्रेंड ढूंढने निकले। लेकिन ऐसा हुआ है। न्यूयॉर्क की एक बहू ने सोशल मीडिया और अखबारों में विज्ञापन दिया है कि दो दिन के लिए उनकी सास का ब्वॉयफ्रेंड बनने वालों को वो 72 हजार रुपये देंगी ।

बहू अपनी सास के लिए ढूंढ रही है ब्वॉयफ्रेंड
बहू अपनी सास के लिए ढूंढ रही है ब्वॉयफ्रेंड

न्यूयॉर्क की हडसन वैली की एक महिला द्वारा क्रेगलिस्ट पर दिए गए विज्ञापन में लिखा गया है कि उसे अपनी 51 वर्षीय सास के लिए एक साथी की जरूरत है, जो उसके साथ शादी और डिनर में शामिल हो सके । दो दिन तक उसे सास के साथ रहना होगा, जिसके लिए वह उसे एक हजार डॉलर यानी 72 हजार रुपये देगी । दरअसल इस महिला को एक शादी समारोह में शामिल होना है, जिसके लिए वह अपनी सास को भी साथ में ले जाना चाहती है । वह चाहती है कि इस वेडिंग पार्टी में सास भी सुंदर कपड़ों में एक कपल की तरह नजर आए ।

विज्ञापन में लिखा है कि “मैं अगस्त में हडसन वैली में एक शादी के लिए शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक अपनी सास के लिए बॉयफ्रेंड की तलाश में हूं. उसे दो दिन तक उसकी सास के साथ रहना होगा और उसका ध्यान रखना होगा.” इस विज्ञापन में लिखा है कि “सास सफेद रंग के कपड़े पहनेगी. किराये पर लिये गए शख्स को उसके साथ एक कपल की तरह नाटक करना होगा. दो दिन के लिए ऐसा करने से कोई भी एक हजार डॉलर कमा सकता है.” इस विज्ञापन में ये भी लिखा गया है कि इस मौके के लिए उसे ऐसे शख्स की जरूरत है, जिसकी उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच की हो. वो अच्छा डांसर हो और बात करने में भी अच्छा हो.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments