BBMKU: 28 से फिर खुलेगा चांसलर पोर्टल, 6 अक्टूबर तक एडमिशन फीस नहीं दिया तो रद होगा दाखिला..

a
धनबाद स्थि‍त बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्‍वविद्यालय के अधीन धनबाद और बोकारो के सभी काॅलेजों में स्‍नातक में अब तीसरे चरण का नामांकन शुरू होगा। विश्‍वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध सभी काॅलेजों में दाखिला आवेदन के लिए 28 सितंबर से चांसलर पोर्टल फिर खुल जाएगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद स्थि‍त बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्‍वविद्यालय के अधीन धनबाद और बोकारो के सभी काॅलेजों में स्‍नातक में अब तीसरे चरण का नामांकन शुरू होगा। विश्‍वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध सभी काॅलेजों में दाखिला आवेदन के लिए 28 सितंबर से चांसलर पोर्टल फिर खुल जाएगा। 10 दिनों तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे।
दाखिले का तीसरा चरण झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की पूरक परीक्षा में सफल होनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए होगा। पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के साथ-साथ वैसे छात्र, जो किसी कारण से अबतक आवेदन नहीं भर सके हैं, उन्हें भी इसकी अनुमति मिलेगी। जाति प्रमाणपत्र नहीं होने के कारण दाखिला नहीं ले सके छात्र छात्राएं भी इस बार आवेदन भर सकेंगे। हालांकि नामांकन छात्रों के पसंदीदा विषयों में नहीं हो सकेगा। अंगीभूत काॅलेजों के केवल उन विषयों में नामांकन की अनुमति मिलेगी, जिनमें सीटें खाली हैं। वहीं संबद्ध काॅलेजों में किसी भी विषय में दाखिला लिया जा सकेगा।

इसके साथ ही पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र छात्राएं, जिन्होंने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का संबंधित काॅलेजों में सत्यापन करा लिया है, पर नामांकन शुल्क जमा नहीं कर सके हैं, उन्हें छह अक्टूबर तक हर हाल में शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद तिथि नहीं बढ़ेगी। शुल्क जमा नहीं करने पर उनका नामांकन स्वत: रद हो जाएगा। एडमिशन सेल की चेयरमैन डॉक्‍टर नविता गुप्ता ने बताया कि छह अक्टूबर के बाद एडमिशन फीस जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पारंपरिक कोर्स के साथ वोकेशनल कोर्स में भी ले सकेंगे दाखिला

विश्‍वविद्यालय के कालेजों में शुरू हुए वोकेशनल कोर्स की खाली सीटों में भी नामांकन लेने की इजाजत मिलेगी। 28 सितंबर से शुरू होनेवाले दाखिला आवेदन के दौरान इच्छुक छात्र वोकेशनल कोर्स के लिए भी आवेदन भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के जरिए आनलाइन होगी।

Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.

source

%d