बड़कागांव: ओएनजीसी के पुराना क्वार्टर में रस्सी से झूलता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या पर उठे सवाल
बड़कागांव, 24 अगस्त: बड़कागांव थाना क्षेत्र के ढेँगा देवी मंडप के पास ओएनजीसी के पुराना क्वार्टर में शनिवार को एक युवक का शव रस्सी से झूलता हुआ मिला। शव की पहचान कदमाडीह निवासी नेतलाल सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह के रूप में हुई।
घटना की जानकारी चरवाहों ने सबसे पहले पुलिस को दी, जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर हजारीबाग पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
वर्तमान में गांव में इस शव की स्थिति को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मुकेश कुमार सिंह को नशे की आदत थी, और उसकी सिर के पीछे चोट लगी हुई पाई गई है। रस्सी में चार-पांच गांठें लगी हुई थीं, जिससे मामला संदिग्ध हो गया है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आगामी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।