
बरही। प्रखंड के बेन्दगी गांव में क्रिश्चियन धर्म का प्रचार प्रसार के लिए सत्संग जाते दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने पकड़ा। जिनमें बरही रसोइया धमना निवासी देवीलाल साव के पुत्र विजय साव व बरही हरला गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी सविता देवी है। जब बेन्दगी के ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो उसे पकड़कर काफी समझाया बुझाया और क्रिशचन धर्म में न जाने का सपथ दिलाया।
सपथ लेते हुए दोनों आरोपी ने कहा कि मैं कभी भी क्रिश्चियन धर्म में सत्संग करने नहीं जाऊंगा ।यदि फिर कभी क्रिश्चियन धर्म में सत्संग करते पकड़ा गया तो मेरे ऊपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए आप सभी स्वतंत्र हैं। साथ बताया कि मुझे प्रलोभन दिया गया था कि क्रिश्चियन के सत्संग करने से सारी बीमारी ठीक हो जाती है । इसी विश्वास के साथ मैं क्रिश्चियन धर्म को मानने लगा था । अब मैं घर वापसी करते हुए पुनः अपने धर्म को मानूंगा, यह मैं आप सभी को वचन देता हूं।
मौके पर रघुनंदन यादव, सहदेव यादव, दिलीप रजक, दिनेश साव, शंकर यादव, संजय कुमार, रोशन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।