रांची। मंगलवार को रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने बन्ना गुप्ता को ऑटो एजेंट कहा था। सीपी सिंह ने कहा था कि ऑटो स्टैंड की एजेंटी की आदत गई नहीं तुम्हारी । सीपी सिंह के इस बयान के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ऑटो से विधानसभा पहुंचे। बन्ना गुप्ता खुद ऑटो ड्राइव कर रहे थे और उनके आसपास सुरक्षाकर्मी दौड़ रहे थे। इसे देखते ही मीडिया के कैमरे बन्ना गुप्ता की ओर मुड़ गये।
खुद को ऑटो एजेंट बताए जाने को दलित-पिछड़ा और मुसलमानों का अपमान बताया
बन्ना गुप्ता ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा आदिवासी दलित पिछड़ा और मुस्लिम विरोधी है । जब सीपी सिंह ने उनके ऑटो एजेंट होने की बात सदन में कह दी तो इसके विरोध स्वरूप में वह ऑटो से आए हैं। मंत्री बन्ना ने कहा कि कोई भी धंधा और कोई भी काम या व्यवसाय छोटा नहीं होता है। यह भाजपा की सामंती सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो पिछले समुदाय से आने वाले टेंपो चलाने वाले मंत्री क्यों नहीं बन सकता है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा को दलित-पिछड़ों और मुसलमानों से नफरत है।