
मंगलवार को विधानसबा की कार्यवाही शुरू होते ही अजीब नजारा दिखा। विपक्ष तो विरोध प्रदर्शन और हंगामा कर ही रहा था, सत्ता पक्ष भी आपस में गुत्थमगुत्था होता दिखा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और उन्हीं की पार्टी के विधायक इरफान अंसारी के बीच तीखी बहस हो गई।
इरफान अंसारी ने की थी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) की मांग
इरफान अंसारी ने प्रश्नकाल के दौरान जामताड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खोलने की मांग की। इस पर पहले मंत्री ने कहा कि 3 किलोमीटर के रेडियस में वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है। इस पर विधायक ने कहा कि मंत्री गलत जानकारी दे रहे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 13 किलोमीटर दूर है। इसके बाद मंत्री ने कहा कि विधायक की मांग पर जामताड़ा के डीसी से प्रतिवेदन मंगाकर आबादी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पर झल्लाए इरफान अंसारी ने कहा कि विधायक से बड़े अब डीसी हो गए हैं।
दीपिका पांडे को भी नहीं मिला संतोषजनक उत्तर
महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने विधानसभा में शराब का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार के सीमाई इलाका होने के कारण उनके विधानसभा में बड़ी संख्या में बिहार से लोग शराब पीने पहुंचते हैं। इसके कारण आए दिन उन इलाकों में लड़ाई-झगड़े होते हैं। इन्होंने उन सीमाई इलाकों में स्थित शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की है।

