Sunday 9th of November 2025 01:02:08 PM
HomeLatest Newsबैंक अधिकारी बन 96 हज़ार ठगी करने के आरोप में युवक दुमका...

बैंक अधिकारी बन 96 हज़ार ठगी करने के आरोप में युवक दुमका से गिरफ्तार ।

झुमरीतिलैया। बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने के मामले में तिलैया पुलिस ने एक युवक को दुमका से गिरफ्तार किया है। तिलैया थाना परिसर में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के डीवीसी चौक विशुनपुर निवासी रामदेव यादव ने 6 जुलाई को तिलैया थाना में साइबर अपराधियों के द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर 96 हज़ार रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर कांड के उद्भेदन हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस दौरान मामले की जांच के क्रम में तकनीकी शाखा के सहयोग से घटना में प्रयोग किए गए 4 मोबाइल नंबर एवं एक टोल फ्री नंबर के धारक का नाम पता की जानकारी प्राप्त करने के बाद विशेष टीम के द्वारा दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत आलबेडा गांव से पुलिस ने जुलकर अंसारी उम्र 32 वर्ष पिता स्वर्गीय युसूफ अंसारी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने एक फिंगर स्कैनर मशीन, चार पीस मोबाइल, विभिन्न बैंकों का 108 पीस एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों का 10 पीस पासबुक बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसके अलावा सरफराज अंसारी उर्फ मासे उर्फ सुल्तान अंसारी एवं साहिल अंसारी मिलकर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी का काम करते हैं। उसने बताया कि ठगी का पैसा अपने मामा लालमुउद्दीन अंसारी एवं प्रकाश सिंह के खाते में मंगाकर आपस में बटवारा करते थे। इसके अलावा बरामद विभिन्न एटीएम कार्ड में भी रुपया मंगाकर रुपए की निकासी की जाती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments