ढाका: बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से अपने नागरिकों पर लगे वीजा प्रतिबंध को हटाने और बांग्लादेशी श्रमिकों की भर्ती बढ़ाने का आग्रह किया है। वहीं, यूएई ने बांग्लादेश में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने और हलाल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग हब स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है।
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने अपनी यूएई यात्रा के दौरान खेल मंत्री, ट्रेड मिनिस्टर और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने व्यापार, शिक्षा और खेल से जुड़े संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की।
बांग्लादेश ने क्यों की वीजा प्रतिबंध हटाने की मांग?
यूएई में बांग्लादेशी श्रमिकों की एक बड़ी संख्या कार्यरत है, लेकिन हाल के वर्षों में वीजा प्रतिबंधों के कारण उनके लिए अवसर सीमित हो गए हैं। मुख्य सलाहकार यूनुस ने ढाका ट्रिब्यून से बातचीत में कहा कि “हमने यूएई सरकार से आग्रह किया है कि वे हमारे श्रमिकों की भर्ती को बढ़ाएं और वीजा प्रतिबंध हटाएं।”
इसके अलावा, यूनुस ने यूएई की कंपनियों को बांग्लादेश में फैक्ट्रियां लगाने का भी निमंत्रण दिया, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे।
यूएई का इंडस्ट्रियल पार्क और हलाल हब बनाने का प्रस्ताव
यूएई ने इस बातचीत के दौरान बांग्लादेश में एक इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा। यूएई के ट्रेड मिनिस्टर थानी बिन अहमद अल जेयूदी से हुई बैठक में, यूनुस ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
यूएई ने बांग्लादेश को हलाल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का भी सुझाव दिया। अब्दुल कलाम आजाद मजूमदार, जो यूनुस के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी हैं, उन्होंने बताया कि “यूएई बांग्लादेश की सस्ती श्रमशक्ति का उपयोग कर इसे हलाल प्रोडक्ट निर्माण का वैश्विक केंद्र बना सकता है।”
यूएई-बांग्लादेश संबंधों में नया मोड़
बांग्लादेश की यह पहल नौकरी के अवसर बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने के लिए अहम मानी जा रही है। वहीं, यूएई भी बांग्लादेश में निवेश को लेकर नए अवसर तलाश रहा है। यदि दोनों देशों के बीच यह समझौते सफल होते हैं, तो यह व्यापारिक और राजनयिक संबंधों को और मजबूत कर सकता है।