Wednesday 22nd of October 2025 10:40:42 PM
HomeBreaking Newsबंधु तिर्की ने अमोनिया गैस रिसाव और झिरी में कचरा डंपिंग यार्ड...

बंधु तिर्की ने अमोनिया गैस रिसाव और झिरी में कचरा डंपिंग यार्ड का मामला उठाया

हम अपने लोगों को प्रदूषण के कारण तिल-तिल कर मरते नहीं देख सकते- बंधु तिर्की
हम अपने लोगों को प्रदूषण के कारण तिल-तिल कर मरते नहीं देख सकते- बंधु तिर्की

रांची। मांडर विधायक बंधु तिर्की ने रांची की बढ़ती आबादी और प्रदूषण की ओर विधानसबा का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दो उदाहरण दिए. उन्होने कहा कि हटिया विधानसभा के कमड़े गांव में 18 अगस्त को अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था । अगर उस दिन जोरों की बारिश न हुई होती तो भोपाल गैस कांड की पुनरावृति होती। मेरा आग्रह बस इतना है कि उस अमोनिया गैस फैक्ट्री को आवासीय ईलाके से हटाया जाय या उसे तुरंत सील किया जाय। सरकार से मेरा बस इतना आग्रह है।

कचरे के ढेर का गंदा और जहरीला पानी आदिवासियों के घरों में जा रहा है- बंधु तिर्की
कचरे के ढेर का गंदा और जहरीला पानी आदिवासियों के घरों में जा रहा है- बंधु तिर्की

बंधु तिर्की ने कहा कि रांची से सटे झिरी में कचरे का पहाड़ खड़ा है। आसपास के लोगों का जीना दूभर है। बरसात के दिनों में कचरा बहकर लोगों के घरों में जा रहा है। झिरी गांव में पीढ़ी दर पीढ़ी से आदिवासी परिवार रहते हैं। वहां के लोगों की क्या गलती है ? वे शहर के लोगों द्वारा फैलाये गये कचरे से क्यों बीमार पड़ें ? मेरी सरकार से विनंती है कि झिरी गांव में जांच दल भेज कर वहां के नारकीय हालात का जायजा लें और इसका तुरंत समाधान निकालें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments