Thursday 29th of January 2026 12:33:09 PM
HomeLatest Newsबंधु तिर्की ने रूपा तिर्की की आत्मा के साथ किया छल :...

बंधु तिर्की ने रूपा तिर्की की आत्मा के साथ किया छल : समीर उराँव

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने प्रदेशभर में बंधु तिर्की का पुतला फूंका
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने प्रदेशभर में बंधु तिर्की का पुतला फूंका

रांची । भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उराँव ने कहा कि रूपा तिर्की प्रकरण में आदिवासी समाज के ठेकेदार बनने का ढोंग करने वाले सत्ताधारी दल के नेताओं का असली चेहरा राज्य की जनता के सामने दिख गया।

समीर उराँव ने कहा कि सीबीआई जांच के दौरान मिले ऑडियो-वीडियो क्लिप से ये साफ जाहिर होता है कि हेमन्त सरकार के एजेण्ट के रूप में काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक बंधु तिर्की पीड़ित परिवार को सीबीआई जांच की मांग के बदले कई प्रलोभन देने में जुटे हुए थे।यह एक बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है।इसकी परत दर परत खुलनी की शुरूवात हो चुकी है।

समीर उराँव ने कहा कि एक आदिवासी समाज की बेटी के न्याय की लड़ाई को सत्ता में बैठे हुए लोग किसी भी हाल में दबाना और कुचलना चाहते है। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार और बंधु तिर्की के इस छलावा से पूरे आदिवासी समाज आहत है एवं स्व रूपा तिर्की की आत्मा भी रो रही है।

दुमका में बंधु तिर्की का पुतला दहन करती लुईस मरांडी
दुमका में बंधु तिर्की का पुतला दहन करती लुईस मरांडी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments