खराब सड़क बनी जानलेवा, एनएच 31 रांची-पटना मुख्य सड़क के बीच ट्रेलर वाहन खराब 18 घण्टे से लगी कोडरमा घाटी जाम, 15 किलोमीटर से अधिक दोनो ओर लगी जाम
कोडरमा। झारखंड-बिहार सीमा को जोड़ने वाली एनएच-33 की हालत इन दिनों इतनी खराब हो गयी है कि कहना नहीं,सड़क की खराब हालात को लेकर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के फटकार के बाद भी सड़क की हालात नहीं सुधरी नतीजा इस कोरोना महामारी ओर उमश भरी गर्मी में जब बीच जंगल में 18-18 घण्टे रहना पड़े तो कैसा लगता होगा, यह शौच के रूह कांप जाएगी। जी हां हम बात कर रहे हैं कोडरमा जिले ओर बिहार के सीमा रेखा पर अवस्थित
ताराघाटी की जहाँ शुक्रवार की रात्रि में एक ट्रेलर वाहन खराब हो गयी जिस कारण शनिवार शाम 4 बजे तक लगभग 18 घंटा लगातार सड़क जाम रहा। नौवां माइल घाटी में घटित घटना में बताया जा रहा है कि एक ट्रक लाइन तोडने और एक के खराब होने के करना कोडरमा बाघीटाड से लेकर समेकित जांच चौकी,कोडरमा तक गाड़ियों का लम्बी जाम लग गया। बताया जाता हैं कि प्रतिदिन ट्रक डोमचांच से गिट्टी लोड कर पटना जा रही थी। जिसके कारण ट्रक एनएच पर लाइन तोड देने से और एक ट्रक खराब हो जाने से इस तरह फंस गया, वहां से दूसरे वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया था। इस कारण पूरा घाटी जाम रहा। इसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। लोग ने बताया कि 18 घंटे तक जाम में फंसे रहे। वहीं लोगों ने कहा कि आए दिन घाटी में जाम लगता है। दिबौर घाटी में गाड़ी खराब होने और लाइन तोड़ने के कारण अक्सर महा जाम लगता है। जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। छोटे-छोटे बच्चे पानी के लिए छटपटाते रहते हैं। घाटी में भारी वाहन अक्सर पलट जाया करते हैं। जिससे आये दिन घाटी में जाम की स्थिति बनी रहती है। कोडरमा घाटी में लाइन तोड़ने के कारण पिछले 18 घंटों से जाम है। मौके पर पुलिस जाम को खुलवाने में लगी हैं पर खबर भेजे जाने तक उसमें सफलता हाथ नहीं लग सका था। इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक घाटी मे खराब हो गया था खराब गाड़ी को क्रेन से साइड कराया जा रहा है इसलिए लबी लाइन लाग गया। फिर भी जाम इतनी बड़ी है कि गाड़ी धीरे धीरे खुलवाया जा रहा है।
—–