
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार शाम नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री माननीय अमित शाह से मुलाकात की। आधिकारिक रुप से बताया गया कि दोनों नेताओं ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति एवं संगठन के कार्यों पर चर्चा की । लेकिन अस मुलाकात को लेकर झारखंड में अटलों का दौर जारी है।
सुनील तिवारी और कथित सरकार गिराने का मुद्दा भी उठा
दिल्ली स्थित भाजपा के सूत्रों ने उज्ज्वल दुनिया को बताया कि इस बैठक में झारखंड सरकार द्वारा लिए गये कुछ विवादास्पद निर्णयों, यहां की कानून व्यवस्था, सुनील तिवारी और कथित सरकार गिराने वाले केस पर भी चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने गृहमंत्री को बताया कि वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है।
एक बड़े नेता के खिलाफ जांच
सूत्रों के हवाले से उज्ज्वल दुनिया को पता चला है कि झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई की पृष्ठभूमि बन रही है। कुछ बड़े नेताओं की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी विभाग को मिली है। फिलहाल सबूत जुटाए जा रहे हैं । जल्द ही बड़े पैमाने पर कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल हम इससे ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते।