
पाकुड़: राजमहल सांसदीय क्षेत्र से सांसद विजय हांसदा ने पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर साहिबगंज में सबसे ज्यादा अवैध खनन करने वाले और संदिग्ध व्यक्ति को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को देर शाम पाकुड़ स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त बातें कहीं सांसद ने कहा कि जिस व्यक्ति के साथ बुधवार को बाबूलाल शिप(जहाज)पर घूमते नजर आए, उस व्यक्ति पर कई मामले दर्ज हैं। और वह कानून की नजर में अपराधी है । ऐसे व्यक्ति को बाबूलाल अपने साथ लेकर घूमते नजर आए तो ऐसा माना जा रहा है कि वह ऐसे अपराधी किस्म के लोगों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को तोड़ने वाले लोगों को बीजेपी संरक्षण दे रही है, उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई खास व्यक्ति पर आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है।वह आदमी तभी अपराधी हो सकता है जब उस पर आरोप सिद्ध हो,उन्होंने कहा कि बाबूलाल मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर झारखंड में रहे हैं,और ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं जो कानून के नजर में अपराधी है।।