Thursday 6th of February 2025 10:56:40 AM
HomeBreaking Newsरांची पहुंचा काबुल में फंसा बबलू

रांची पहुंचा काबुल में फंसा बबलू

बेरमो। काबुल में फंसा बोकारो जिले के संडे बाजार निवासी बबलू आज रांची पहुंच गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि कल सोमवार को बबलू संडे बाजार स्थित अपने परिवार के पास पहुंच जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार के प्रयास से काबुल से भारत पहुंचा वहां से रविवार को रांची पहुंच गए हैं वह सोमवार को बोकारो जिले के बेरमो कोयलांचल स्थित संडे बाजार अपने परिवार के पास पहुंच सकता है। उल्लेखनीय है कि बबलू के काबिल में फंसने और उसे सकुशल देश वापसी के लिए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह द्वारा बबलू के वतन वापसी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को ट्वीट करने की खबर आवाज ने प्रकाशित की गई थी।

बबलू के वतन वापसी होने पर गिरिडीह बाजार निवासी झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, जेएमएस के नेता टीनू सिंह सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है ।

काबुल में भय का वातावरण, अभी तक जेहन से नहीं निकला
देश की धरती पर कदम रखते ही बबलू के चेहरे से खुशी के आंसू छलक पड़े। परिजनों से फोन पर बातचीत के बाद हिन्दुस्तान से बातचीत में बबलू ने सबसे पहले बताया कि 3-4 दिन से वह ठीक से सो नहीं पाया है। थकान काफी है। साथ ही काबुल में अपनी आंखों से दिखा भय का वातावरण अभी तक जेहन में कौंध रहा है। इसलिए ज्यादा बात करने की स्थिति में अभी नहीं हूं। वैसे अब हिन्दुस्तान लौटकर राहत महसूस कर रहा हूं।

16 अगस्त से भय के माहौल में बीत रहा था एक-एक दिन
बबलू ने बताया कि पिछले 16 अगस्त से जिस संकट के दौर से गुजरा, उसको बयां अभी नहीं किया जा सकता है। उस दिन वापसी का टिकट बना हुआ था, लेकिन जब काबुल हवाई अड्डे पर गया तो वहां अफरा-तफरी का माहौल था और मैं हवाई जहाज पर नहीं चढ़ पाया। तब वापस अपने कमरे में चला गया और पुनः सुरक्षित वापसी का इंतजार करने लगा। हालांकि इस बीच भी वहां की स्थिति ठीक नहीं थी। फिर भी वह कुछ भारतीयों के साथ सुरक्षित स्थान पर रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments