Thursday 3rd of July 2025 07:12:49 AM
HomeBreaking NewsAyodhya: अब 70 नहीं 107 एकड़ में फैला होगा प्रभु श्रीराम का...

Ayodhya: अब 70 नहीं 107 एकड़ में फैला होगा प्रभु श्रीराम का मंदिर

जमीन की कीमत लगभग 1,373 रुपये प्रति वर्ग फीट है

Ayodhya में राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने प्रस्तावित कॉम्प्लेक्स के बगल में 7,285 वर्ग फीट जमीन खरीदी है । जमीन खरीदने का निर्णय Ayodhya में प्रस्तावित राम मंदिर के परिसर को 70 एकड़ से बढ़ाकर 107 एकड़ तक करने की योजना का हिस्सा है । यह नई जमीन सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवंबर 2019 में दिए गए फैसले के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिए दी गई 70 एकड़ जमीन से सटी हुई है ।

स्थानीय निवासी दीप नारायण ने एक करोड़ में दी जमीन

ट्रस्ट ने यह जमीन Ayodhya निवासी दीप नारायण से खरीदी है । इसके लिए ट्रस्ट ने 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया है । वहीं दीप नारायण ने राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के पक्ष में अपनी 7,285 वर्ग फीट जमीन की रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं ।

पांच एकड़ में होगा मुख्य मंदिर

बता दें कि मुख्य मंदिर का निर्माण 5 एकड़ जमीन में किया जाएगा । वहीं बाकी की 100 एकड़ जमीन में विभिन्न सुविधाएं जैसे संग्रहालय, पुस्तकालय, यज्ञशाला और भगवान राम के जीवन की विभिन्न घटनाओं को दर्शाने वाली चित्र दीर्घा बनाईं जाएंगी । पूरे 107 एकड़ के परिसर का नाम “श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र” होगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments