रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ए ओ, ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट कमिशन के कमर्शियल कॉन्सुलर टीम वाइट और ऑस्ट्रेलियन काउंसुलेट जेनरल, कोलकाता रोवन आइन्वर्थ ने मुलाकात की. अपने झारखंड पर आए ऑस्ट्रेलियन कॉनसुलेट जनरल से मुख्यमंत्री की ये शिष्टाचार मुलाकात थी.
आपको बता दे कि कुछ दिन कोलकाता स्थित यूएस काउंसुलेट की काउंसुलेट जनरल मेलिंडा पैवेक ने भी अपने झारखंड दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की थी.