नायपीडॉ: म्यांमार की एक सैन्य अदालत ने बुधवार को अपदस्थ लोकतंत्र नेता आंग सान सू की को भ्रष्टाचार के एक मुकदमे में पांच साल जेल की सजा सुनाई. द इरावदी के अनुसार, सू की पर एक पूर्व क्षेत्रीय मंत्री से 600,000 डॉलर नकद और गोल्ड बार की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है.
यह मामला 76 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता के खिलाफ भ्रष्टाचार के 11 आरोपों में से पहला है, जिनमें से प्रत्येक को अधिकतम 15 साल की जेल की सजा है. सेना द्वारा तख्तापलट के बाद फरवरी 2021 से उसे हिरासत में लिया गया था.