उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग। हजारीबाग के चुरचू थाना क्षेत्र स्थित बोदरा गांव पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया।
इसमें जिला बल का एक जवान उपेंद्र राम घायल हो गया। वहीं एक दारोगा के साथ महिलाओं ने हाथापाई भी कर दी।
घटना गुरुवार की शाम की है, जब चुरचू थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार के नेतृत्व में पुलिस टीम जमीन विवाद में केस सत्यापन और निष्पादन के लिए गर्ई थी।
चुरचू थाना प्रभारी के अनुसार बोदरा गांव के तुलसी यादव और इंदर यादव के बीच जमीन का विवाद था। थाने में आवेदन दिया गया था।
मामले को सलटाने के दौरान विवाद बढ़ गया और उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस के हथियार भी छिनने की कोशिश की गई। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले।
ग्रामीणों ने हजारीबाग एसपी को फोन कर घटना के बारे में बताया कि चुरचू थाना प्रभारी एक तरफा बात करने लगे, उसी में यहां के ग्रामीण महिला-पुरुष उग्र हो गए।
किसी तरह भीड़ से बचकर पुलिस महकमा सुरक्षित थाना पहुंचा। आगे की कार्रवाई की जा रही है।